डीएम  सेल्वा कुमारी जे एवं एसएसपी अभिषेक यादव के मार्गदर्शन में  कुशल चिकित्सीय टीम के परिश्रम से मुजफ्फरनगर हुआ कोरोना मुक्त

मुजफ्फरनगर  16 मई  प्राप्त समाचार के अनुसार मुजफ्फरनगर जनपद की लोकप्रिय जिलाधिकारी  सेल्वा कुमारी जे  एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव  के कुशल मार्गदर्शन में एवं ÷कुशल चिकित्सकीय  टीम नेतृत्व से कोरोना के 24 में से 24 मरीज ठीक हो पहुचे अपने परिवारो मे               
  एवं मुजफ्फरनगर जनपद कोरोनावायरस मुक्त हो गया है मिली जानकारी के अनुसार 
÷शनिवार का दिन जिले के लिए बना मील का पत्थर , अंतिम मरीज भी हुआ ठीक
  
÷ अब   कोरोना मुक्त बना अपना मुजफ्फरनगर 
   
÷नागरिको से सावधानी बरतने व नियमो का पालन करने का अनुरोध
                
प्राप्त समाचार के अनुसार
मुजफ्फरनगर  जनपद अब सभी मरीजो की नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद करोना मुक्त हो गया है।अब तक जनपद मे आये  24 पीड़ित सभी मरीजों  पूर्ण स्वस्थ हो चुके है ,आज जनपद की सुबह नई आशा की किरण लेकर आई ओर अस्पताल मे भर्ती कोरोना का अंतिम मरीज रिपोर्ट निगेटिव आने पर कोरोना मुक्त हो गया ।यह जिले के लिए सुखद रहा है। इस अंतिम मरीज को ठीक होने पर घर भेज दिया गया, मैडिकल कालेज मे आज इस मरीज को फूलों के बुके देकर हसी खुशी घर के लिए विदा किया गया ।  इस दौरान सभी के चेहरे पर खुशी थी इस अवसर पर  चिकित्सको की अपार दिन रात की मेहनत कर्तव्यपरायणता  को मरीज व उसके परिजनो  के साथ साथ  जिले भर मे हर किसी ने सलाम किया चिकित्सको के काम की  तारीफ जी भर कर की। सोशल मीडिया पर दिनभर चिकित्सको व अधिकारियों की तारीफ भी होती रही।अब इस तरह जनपद में अब एक भी  करोना पीड़ित मरीज नही रहा  है ।
 
बता दे कि अब तक मिले 24  कोरोना पीडित केसो का इलाज जनपद के ही  मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर में चल रहा था ।यहा इस काम मे सफल फिल्म  निर्माण की तरह परदे के पीछे के  डायरेकटर की भूमिका मे कई चेहरे  अपनी टीम के साथ  शामिल थे।
बता दे कि यहा  मैडिकल कालेज के प्रधानाचार्य (कर्नल )राणा डा0  सुरेंद्र  एवं कालेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 कीर्ति गोस्वामी के  बेहद कुशल , पारखी नेतृत्व में  जनपद के स्वास्थ्य विभाग की कुशल, पारंगत  सहयोगी चिकित्सकों की  सयुक्त टीमों के द्वारा सभी कोरोना पीडितो का इलाज किया गया है। यहा चिकित्सको ने दिन रात मेहनत कर कोरोना के अब तक भर्ती हुए 24 मरीजो को पूरा  ठीक करने के लिए जी जान लगा दिया था, यही नही  मुजफ्फरनगर जनपद मे कोरोना मरीजो के  स्वास्थ्य को लेकर चिकित्सको ने उच्च मापदंडों के साथ  बेहतर सुविधाएं प्रदान की थी।जिसका सुखद परिणाम आज अंतिम मरीज के ठीक हो जाने पर  हम सबके सामने आ गया। 
 जनपद  मुजफ्फरनगर में अभी तक कुल 24 कोरोना के मरीज मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर में भर्ती कराए गए थे जिनमें से सभी  24 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। सभी ठीक हुए मरीज
मुजफ्फरनगर के स्वास्थय    परिवार कल्याण विभाग व मैडिकल कालेज  के चिकित्सको  अधिकारियो को साधुवाद बार बार दे रहे है।
 मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती चल रहे अंतिम मरीज की जब शनिवार को रिपोर्ट निगेटिव आई तो सभी चिकित्सको का खुशी का ठिकाना नही रहा।  बाद मे इस मरीज की मैडिकल कालेज से छुट्टी कर दी गई इस दोरान ठीक हुए मरीज पर फूलों की वर्षा की गई ओर फूलों का बुके दिये गये ओर कोरोना से  जंग जितने पर इस ठीक हुए आखिरी मरीज ने  सभी  मैडिकल कालेज के प्रधानाचार्य व सी एम एस ओर वहा कोरोना मे काम कर रहे सरकारी चिकित्सको की टीम का व मुख्य चिकित्सक अधिकारी डा0 परवीन कुमार चोपड़ा  व अन्य अफसरों को भी दिल से धन्यवाद दिया । इस मरीज के स्वस्थ होकर घर जाने के बाद अब जनपद कोरोना मुक्त हो गया है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0परवीन कुमार चोपड़ा  ने जनपद के नागरिको से अनुरोध किया है कि कोरोना से बचने के लिए सभी नियमो का पालन सभी नागरिक करे मास्क पहने व सामाजिक दूरी के नियमो का पालन करे जरा सी लापरवाही संकट मे डाल सकती है।


      मुजफ्फरनगर मैडिकल कालेज मे जनपद का अंतिम कोरोना मरीज आज ठीक होकर घर आने लगा तो चिकित्सको की टीम ने उसका बुके देकर स्वागत किया  इस मरीज के साथ हीआज का दिन   जनपद मे  कोरोना के  ठीक हुए मामलो मे मील का पत्थर साबित भी हुआ। मुजफ्फरनगर जनपद की लोकप्रिय जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव के कुशल मार्गदर्शन में मुजफ्फरनगर जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं सभी चिकित्सा अधीक्षक और वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक सभी चिकित्सक एवं जिला चिकित्सालय के सभी चिकित्सकों की कुशल चिकित्सीय टीम के परिश्रम दिन रात के प्रयासों के कारण मुजफ्फरनगर जनपद आज कोरोना मुक्त हुआ है मुजफ्फरनगर से लेकर लखनऊ उत्तर चारों ओर से जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव एवं मुजफ्फरनगर की कुशल चिकित्सीय टीम को बधाइयां पर आपको ही है आम जनता भी बेहद खुश नजर आ रही है सभी बधाइयां दे रहे हैं दैनिक सूरज केसरी परिवार की ओर से सभी को हार्दिक बधाई जय हिंद जय भारत


Popular posts
बेटे के जिले का पुलिस मुखिया होने के बावजूद एसएसपी अभिषेक यादव के माता पिता गुड़गांव में स्वयं ही खाना बनाकर खा रहे
Image
उत्तर प्रदेश शासन में प्रमुख सचिव बनने पर  वरिष्ठ आईएएस  के रविंद्र नायक  को  बधाइयों का तांता लगा  हर्ष की लहर  यूपी में
Image
मुजफ्फरनगर के पूर्व सांसद स्वर्गीय सईद मुर्तजा मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान सईद ने जरूरतमंद लोगों को वितरित किया राशन..
Image
अंधकार मैं जीवन यापन कर रहे सपेरा समाज में रोशनी की किरण बनकर उभरता युवा आर्टिस्ट दीपक सपेरा
Image