मुजफ्फरनगर के पूर्व सांसद स्वर्गीय सईद मुर्तजा मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान सईद ने जरूरतमंद लोगों को वितरित किया राशन..

मुजफ्फरनगर 23 अप्रैल प्राप्त समाचार के अनुसार पूर्व सांसद एवं पूर्व मंत्री सैयद सईद मुर्तजा मेमोरियल ट्रस्ट की और से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैयद सलमान सईद ने आज मुजफ्फरनगर नगरीय क्षेत्र एवं पुरकाजी एवं  पुरकाजी के ग्रामीण क्षेत्रों में बेसहारा गरीब और जरूरतमंद लोगों को बड़ी संख्या में आवश्यक खाद्य सामग्री राशन का वितरण कर उनकी दुआएं हासिल की आवश्यकतानुसार सभी खाद्य सामग्री एवं जरूरी सामान कट्टे में पैकेट बनाकर तैयार की गई तथा प्रत्येक व्यक्ति को एक बड़ा पैकेट वितरित किया गया इस पैकेट में आवश्यक खाद्य सामग्री जरूरत के कई सामान रखे गए थे इन सभी पैकेट को तैयार किया गया और बाकायदा जिला प्रशासन की अनुमति प्राप्त करके लोक डाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस के साथ खुद अपने हाथों से श्री सलमान सईद ने राशन से भरे बड़े पैकेट का जरूरतमंद लोगों में बेसहारा और गरीब लोगों में वितरण किया श्री सलमान सईद ने राशन का वितरण हिंदू-मुस्लिम सहित प्रत्येक समुदाय के लोगों को किया जिससे सांप्रदायिक एकता का भी जबरदस्त संदेश गया श्री सलमान के द्वारा राहत सामग्री वितरण किए जाने का संदेश बहुत ही बेहतरीन गया है और पूरे जनपद में श्री सलमान सईद की प्रशंसा की जा रही है लोगों का कहना था कि श्री सलमान सईद हमेशा से गरीब और बेसहारा लोगों के साथ खड़े हैं और नियमित रूप से गरीबों की मदद भी करते हैं


Popular posts
बेटे के जिले का पुलिस मुखिया होने के बावजूद एसएसपी अभिषेक यादव के माता पिता गुड़गांव में स्वयं ही खाना बनाकर खा रहे
Image
उत्तर प्रदेश शासन में प्रमुख सचिव बनने पर  वरिष्ठ आईएएस  के रविंद्र नायक  को  बधाइयों का तांता लगा  हर्ष की लहर  यूपी में
Image
अंधकार मैं जीवन यापन कर रहे सपेरा समाज में रोशनी की किरण बनकर उभरता युवा आर्टिस्ट दीपक सपेरा
Image
डीएम  सेल्वा कुमारी जे एवं एसएसपी अभिषेक यादव के मार्गदर्शन में  कुशल चिकित्सीय टीम के परिश्रम से मुजफ्फरनगर हुआ कोरोना मुक्त
Image