लखनऊ 31 दिसंबर दैनिक सूरज केसरी समाचार पत्र की विशेष कवरेज के अनुसार उत्तर प्रदेश शासन ने उत्तर प्रदेश के 28 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को प्रमुख सचिव पद पर प्रोन्नत करने के निर्देश जारी किए हैं इनमें यूपी के सर्वाधिक लोकप्रिय वरिष्ठ आईएएस श्री के रविंद्र नायक भी प्रमुख सचिव पद पर प्रोन्नत किए गए हैं शामिल है श्री के रविंद्र नायक वर्तमान में ग्राम्य विकास आयुक्त उत्तर प्रदेश एवं सचिव ग्रामीण विकास उत्तर प्रदेश शासन के पद पर नियुक्त है एवं जल्दी ही श्री के रविंद्र नायक को उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण विभाग का प्रमुख सचिव बनाया जा सकता है मिली जानकारी के अनुसार
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में 28 आईएएस अधिकारियों को प्रमुख सचिव पद पर प्रोन्नति प्रस्ताव को दे दी गई मंजूरी
मिली जानकारी के अनुसार
मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में हुई विभागीय प्रोन्नति बैठक में इस प्रस्ताव को दी गई मंजूरी
कल 1 जनवरी को होगा औपचारिक आदेश जारी किया जाएगा
बैठक में 1995 बैच के आईएएस अधिकारियों को प्रमुख सचिव, 2004 बैच के अफसरों को सचिव और 2007 बैच के अफसरों को सिलेक्शन ग्रेड दिए जाने के प्रस्ताव को दी गई मंजूरी
2011 और 2016 बैच के अधिकारियों के प्रमोशन के लिए डीपीसी पहले ही हो चुकी है
उनके आदेश भी 1 जनवरी को होंगे जारी
सचिव से प्रमुख सचिव बनने वाले अधिकारी 1995 बैच के आशीष कुमार गोयल ,भुवनेश कुमार, संजय प्रसाद ,मोहम्मद मुस्तफा, मृत्युंजय कुमार नारायण ,संतोष कुमार यादव, अमृत अभिजात, आर रमेश कुमार, के रविंद्र नायक, मुकेश कुमार मेश्राम
सचिव बनने वाले अधिकारी--
सचिव बनने वाले 2004 बैच के 8 आईएएस अफसरों में अनामिका सिंह, रवि कुमार एनजी ,डॉ रोशन जैकब, विजय विश्वास पंत, डॉ राजशेखर, गौरव दयाल, बलकार सिंह और वीरेंद्र कुमार सिंह
इन्हें मिला सिलेक्शन ग्रेड--
2007 बैच की अधिकारी शीतल वर्मा, आलोक तिवारी ,सुहास एलवाई ,अभय, चैत्रा वी, नवीन कुमार जी एस, डॉ मुथुकुमार स्वामी, प्रभु नारायण सिंह और डॉक्टर आदर्श सिंह शामिल है उल्लेखनीय है कि उपरोक्त सभी सम्मानित वरिष्ठ आईएएस अधिकारी जनपदों एवं मंडलों में रहकर और शासन के विभिन्न पदों पर रहकर आम जन सुनवाई के क्षेत्र में जन सेवा के क्षेत्र में शासन द्वारा चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित करने में सफलतम अधिकारी रहे हैं एवं सभी अपने-अपने क्षेत्रों में सफलताओं की बुलंदियां हासिल कर चुके हैं उपरोक्त सभी 28 सम्मानित आईएएस अधिकारी अपनी अपनी सराहनीय एवं पारदर्शिता पूर्ण कार्यप्रणाली के कारण आम जनता के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं निश्चित रूप से प्रमुख सचिव पद रहकर और अधिक परिश्रम करने के लिए सभी तैयार हैं उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश शासन में प्रमुख सचिव बने श्री के रविंद्र नायक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के रूप में पूरे यूपी में अपनी अलग ही पहचान रखते हैं श्री के रविंद्र नायक जनपद मुजफ्फरनगर इटावा बांदा गोरखपुर लखनऊ बरेली नोएडा बस्ती आदि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों एवं पूर्वांचल के जनपदों मैं तैनात रहकर अपनी पारदर्शिता पूर्ण कार्यप्रणाली निष्ठा एवं ईमानदारी योग्यता एवं अनुभव कुशल प्रशासन स्वच्छ प्रशासन पारदर्शिता पूर्ण प्रशासन के कारण जन-जन में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं नोएडा एवं कृषि विभाग और परिवहन विभाग एवं खेल विभाग युवा कल्याण विभाग उद्योग आदि विभागों में महत्वपूर्ण पदों पर लेकर इन सभी विभागों को श्री के रविंद्र नायक ने भ्रष्टाचार मुक्त विभाग बनाया एवं शासन और प्रशासन में जबरदस्त ख्याति प्राप्त की जहां तक जनसेवा का सवाल है तो श्री के रविंद्र नायक एक ऐसे वरिष्ठ आईएएस हुक्मरान है जो सदैव गरीबों की सेवा में असहाय और कमजोर लोगों की सेवा में तत्पर रहते हैं यूपी में ऐसे अनगिनत परिवार हैं जिनकी भरपूर सहायता श्री के रविंद्र नायक द्वारा की जाती है सभी की दुआएं श्री के रविंद्र नायक को और उनके परिवार को हमेशा मिलती है एक प्रकार से गरीबों और मजदूर लोगों के लिए श्री के रविंद्र नायक एक फरिश्ते और गरीबों के मसीहा के रूप में के रूप में काम करते हैं सहायता और मदद करते हैं श्री के रविंद्र नायक की धर्मपत्नी डॉक्टर हिमा बिंदु नायक खतरावत मान्यता प्राप्त राज्य मुख्यालय पत्रकार है एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी प्रदेश की उपसभापति हैं और यूपी में सुविख्यात सामाजिक कार्यकर्ता हैं जब से डॉक्टर हिमा बिंदु नायक खतरारावत इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी यूपी की उप सभापति निर्वाचित हुई हैं तब से लगातार इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी अपने कार्यों में सफलताओं में बुलंदियां छू रही है पूरे उत्तर प्रदेश में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी युद्ध स्तर पर सामाजिक कार्य कर रही है श्री के रविंद्र नायक एवं डॉक्टर सीमा बिंदु नायक द्वारा लगातार प्रदेश के हर समाज की निस्वार्थ भावना से निरंतर सेवा कर रहे हैं वह अनुकरणीय है और इसका कोई तोड़ नहीं है आज पूरा उत्तर प्रदेश जश्न मना रहा है श्री के रविंद्र नायक के प्रमुख सचिव बनने पर चारों ओर से बधाइयां दी जा रही है कुछ लोग तो ऐसा होते हैं की थोड़ी सी समाज की सेवा की और अखबारों में छपा देते हैं परंतु वरिष्ठ आईएएस श्री के रविंद्र नायक एवं डॉ हिमा बिंदु नायक लगातार समाज और जनता की सेवा में तत्पर हैं फिर भी पब्लिसिटी नहीं कराते यह बहुत बड़ी बात है जौनपुर के प्रमुख समाजसेवी एवं युवा उद्यमी श्री अमित कुमार गुप्ता ने श्री के रविंद्र नायक एवं डॉक्टर हिमा बिंदु नायक को हार्दिक बधाई देते हुए उम्मीद जताई है कि प्रमुख सचिव पद पर रहकर श्री के रविंद्र नायक के नेतृत्व में पूरे यूपी का चहुंमुखी विकास संभव हो सकेगा उत्तर प्रदेश के हजारों लोगों ने श्री के रविंद्र नायक को हार्दिक बधाइयां भेजी हैं दैनिक सूरज केसरी परिवार की ओर से और अपने परिवार की ओर से और अपनी ओर से मैं वरिष्ठ आईएएस श्री के रविंद्र नायक को उत्तर प्रदेश शासन में प्रमुख सचिव बनने पर हार्दिक बधाई देता हूं एवं मान्यता प्राप्त राज्य मुख्यालय पत्रकार एवं उपसभापति इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी यूपी डॉक्टर हिमा बिंदु नायक को हार्दिक बधाई देता हूं जय हिंद जय भारत सैयद मुजम्मिल हुसैन मान्यता प्राप्त राज्य मुख्यालय पत्रकार कार्यकारी संपादक दैनिक सूरज केसरी समाचार पत्र लखनऊ एवं मुजफ्फरनगर